Shimla: एचपीटीडीसी की इकाइयों में आगंतुकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन शामिल

एचपीटीडीसी की इकाइयों (द पैलेस चैल, टी बड पालमपुर, देवदार खज्जियार और न्यू रोज़ कॉमन कसौली) में आगंतुकों की सुविधा के लिए 5 बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए गए हैं। ये 6 सीटों वाले वाहन एक बार चार्ज करने पर लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं और इनकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है। ये बैटरी से चलने वाले वाहन न केवल पर्यटकों को परिसर के भीतर सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि एचपीटीडीसी संपत्तियों का दौरा करने वाले बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी वरदान साबित होंगे। यह प्रदूषण मुक्त परिवहन की दिशा में एक कदम है और राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के परिवर्तन को लागू करने की दिशा में भी एक पहल है। इनकी कुल लागत 50 लाख रुपये है। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही एचपीटीडीसी के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली द्वारा इनका उद्घाटन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: एचपीटीडीसी की इकाइयों में आगंतुकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन शामिल #SubahSamachar