VIDEO: घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा था विद्यालय का निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया काम
आगरा के विकासखंड अछनेरा के गांव अरसेना में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने की सूचना पर शनिवार सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे। विरोध कर काम रुकवा दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पति ओमवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। बताया कि ठेकेदार द्वारा स्कूल की नींव की खुदाई नहीं कराई गई है। मिट्टी की सतह पर ही ईंट रखकर बीम डाले जा रहे हैं। बीम व पिलर बीम में पुरानी सरियों के टुकड़ों जोड़कर प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही पुरानी व पीला ईंटें लगाई जा रही हैं। जो गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मौके पर देखा गया कि ठेकेदार द्वारा दो तरह का सीमेंट प्रयोग कर सीमेंट व कंक्रीट को फावड़े से मिलवाया जा रहा था। आरोप है कि सीमेंट भी मानकों के अनुरूप नहीं डाला जा रहा है। पिछले कई सालों से पूर्व माध्यमिक विद्यालय न होने की वजह से यह विद्यालय पिछले पांच साल से गांव के पंचायत घर में संचालित हो रहा है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सौरभ आनंद का कहना है कि मौके पर पहुंच कर जांच की जाएगी। अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:17 IST
VIDEO: घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा था विद्यालय का निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया काम #SubahSamachar
