फगवाड़ा: सर्व नौजवान सभा ने नेत्रहीन आश्रम में मनाया धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम

सर्व नौजवान सभा एवं सर्व नौजवान वेलफेयर सोसायटी फगवाड़ा द्वारा माई भारत कपूरथला और बाल विकास प्रोजैक्ट विभाग फगवाड़ा के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह और सीडीपीओ राजविंदर कौर के नेतृत्व में गुरु नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्ध आश्रम, सपरोड़ में नेत्रहीन बच्चों और नवजात बच्चियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा की ओर से बच्चियों को शगुन के साथ उपहार के रूप में सूट एवं गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, नगर निगम आयुक्त होशियारपुर ज्योति बाला मट्टू तथा एडीसी फगवाड़ा डा. शिखा भगत शामिल हुईं। वहीं विशेष अतिथियों में मेयर रामपाल उप्पल, चेयरमैन मार्केट कमेटी फगवाड़ा तविंदर राम, हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, भाजपा किसान सेल के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंड, आम आदमी पार्टी के जिला सचिव संतोष कुमार गोगी तथा समाज सेवक राजकुमार मट्टू उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने नेत्रहीन आश्रम की बच्चियों को आशीर्वाद दिया और पंजाबी संस्कृति के इस प्रमुख त्योहार के महत्व पर अपने विचार रखे। सभी गणमान्यों ने कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा धीयां दी लोहड़ी मनाने की परंपरा शुरू होने से समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है, लेकिन समाज को सही दिशा देने के लिए इस परंपरा को निरंतर जारी रखना आवश्यक है ताकि बेटियों और बेटों में कोई भेदभाव न रहे। सभा की ओर से उपस्थित लोगों को लोहड़ी के शगुन के रूप में मूंगफली, रेवड़ियां, लड्डू, पिन्नियां आदि वितरित की गईं और लोहड़ी का अलाव जलाया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकगीतों से माहौल सराबोर रहा। अतिथियों एवं आयोजकों ने गिद्धा, बोलियां, भांगड़ा तथा लोहड़ी के गीत प्रस्तुत किए। वोकेशनल सेंटर की छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से लोहड़ी मांगने की रस्म पूरी की। अंत में आश्रम के मैनेजर मुख्तियार सिंह ने सभी उपस्थितों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन लेक्चरार हरजिंदर गोगना द्वारा किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा: सर्व नौजवान सभा ने नेत्रहीन आश्रम में मनाया धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम #SubahSamachar