सिरमौर: नाहन में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर किए सम्मानित

जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर पायल होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी मुख्यातिथि रहे। संघ के जिला प्रधान ओएल चौहान ने प्रगति रिपोर्ट पेश की और इस दिवस के इतिहास और महत्व की जानकारी दी। इसके बाद वक्ताओं ने मंच से मंहगाई भत्ते, पेंशन फिक्सेशन, चिकित्सा भत्ते भुगतान में विलंब एवं वर्षों से लंबित एरियर पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से लंबित मामलों के तुरंत निराकरण की मांग की गई। इस मौके पर 80 साल पूर्ण कर चुके पेंशनरों को सम्मानित भी किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिरमौर: नाहन में 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर किए सम्मानित #SubahSamachar