रोटरी क्लब ने नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का किया आयोजन

रोटरी क्लब कुशीनगर ने नए वर्ष की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण पहल की, जब रोटरी ने कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के माध्यम से नव वर्ष के मेले में लोगों ने मुफ्त में अपने ब्लड ग्रुप की जाँच कराई। इस पहल के माध्यम से क्लब ने समाज में स्वास्थ्य संचार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सहायक सर्वेक्षण शादाब खान ने फीता खोल कर एवं अपना ब्लड ग्रुप जांच कराते हुए किया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि भाग-दौड़ की वर्तमान जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी रखना बहुत जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोटरी क्लब ने नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का किया आयोजन #SubahSamachar