हापुड़ में 31 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह
शासन के निर्देश पर एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अधिकारियों द्वारा रवाना किया गया, यह प्रचार वाहन लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना आदि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन शहर से लेकर गांवों तक लोगों को यातायात नियमों, सुरक्षित वाहन संचालन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूक करेंगे। इस मौके पर एडीएम संदीप सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, एआरटीओ प्रशासन छवि चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह, सीओ यातायात राहुल यादव, यातायात निरीक्षक छविराम सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:17 IST
हापुड़ में 31 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह #SubahSamachar
