कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी का जताया विरोध, एसपी को तहरीर; VIDEO
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और भाजपा नेताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में घोसी कोतवाली और अभिषेक राय और सोनू ने दोहरीघाट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सौंपी तहरीर में कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो फर्जी अकाउंट बनाकर कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से विवादस्पद और भ्रामक ग्राफिक्स बना पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे पार्टी और कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। इन फर्जी आईडी सहित अन्य फर्जी आईडी को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाय, ताकि भविष्य में ऐसे आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। इस दौरान भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल, वरिष्ठ नेता गणेश सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी इलामारन जी ने बताया कि फेसबुक पर संचालित दो अकाउंट के विरुद्ध तहरीर मिली है। साइबर टीम इसकी जांच कर ही है, जल्द ही इसे चलाने वाले का पता चल जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:48 IST
कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी का जताया विरोध, एसपी को तहरीर; VIDEO #SubahSamachar
