Shahjahanpur: बाबा कलीम उल्ला के कुलशरीफ में मुल्क की तरक्की के लिए दुआ, उर्स में उमड़े जायरीन

शाहजहांपुर के मोहल्ला निसरजई में ढाका ताल के पास हजरत बाबा कलीम उल्ला शाह के सालाना उर्स के कुल की महफिल में अकीदतमंद उमड़ पड़े। जायरीन से उलेमा ने इस्लामी शिक्षाओं पर चलने पर जोर दिया। इस बीच मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई। शनिवार को सुबह नौ बजे कुलशरीफ का आगाज हाफिज इनाम उल्ला ने तिलावते कुरान से किया। मुफ्ती साजिद खां ने कहा कि मुसलमान अल्लाह के हुक्म और रसूल की सुन्नतों पर अमल करते हुए जिंदगी को गुजारें। महफिल में कारी अली अहमद, फरियाद अली, रेहान कादरी, तौसीफ रजा, हाफिज मंसूर रजा, माशूक अली, अब्दुल कादिर, वसीम निजामी, अनस इकबाल आदि ने नात पेश की। मुफ्ती साजिद खां ने मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ की। इसके बाद महफिले रंग में मशहूर कव्वाल शादाब शब्बू, मासूम हसन साबरी, शान अहमद नियाजी आदि ने सूफियाना कलाम से जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया। गद्दीनशीन अजमल मियां निजामी की निगरानी में हुए उर्स में हाफिज मंसूर रजा, हाजी पीर अब्दुल मन्नान शेख निजामी, दरगाह निजामुद्दीन दिल्ली के सैयद हम्माद निजामी, आफताब मन्नान शेख, पूर्व पालिका अध्यक्ष तनवीर खां, हाजी इसरार अहमद, हाफिज अनीस अहमद, जुनैद निजामी, उवैस निजामी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur: बाबा कलीम उल्ला के कुलशरीफ में मुल्क की तरक्की के लिए दुआ, उर्स में उमड़े जायरीन #SubahSamachar