गुरुग्राम: नकदी मिलने पर इनकम टैक्स और ईडी के साथ जानकारी साझा करेगी पुलिस

गुरुग्राम में किसी मामले की जांच के दौरान अगर पुलिस को अब भारी मात्रा में नकदी मिलने पर उसकी जानकारी इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जानकारी साझा की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त विकास अरोड़ा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने बैठक में बताया कि सरकार की तरफ से शुरू की गई राहवीर योजना के बारे में भी जानकारी दी। अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करता है तो योजना के तहत उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: नकदी मिलने पर इनकम टैक्स और ईडी के साथ जानकारी साझा करेगी पुलिस #SubahSamachar