भिवानी: नए साल को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध, हुड़दंगबाजों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल को उल्लास के साथ मनाए जाने और हुड़दंगबाजी से बचने को लेकर भिवानी पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके साथ-साथ फोन पर आने वाले नव वर्ष बधाई संदेश के नाम पर एपीके फाइल ना खोलने की भी साइबर ठगों की कोशिश नाकाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर डीएसपी अनुप कुमार ने बताया कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर शाम छह बजे से रात दो बजे तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी। इसी के साथ होटल, रेस्टोरेंट व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रखेगी। वहीं दुर्गा रेपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रहेगी। जिले में 36 पुलिस नाके लगाए गए हैं। अनुप कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत होने पर डायल-112 या नजदीकी थाना व चौकी में दे सूचना, जिस पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:45 IST
भिवानी: नए साल को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध, हुड़दंगबाजों पर रहेगी पैनी नजर #SubahSamachar
