Lakhimpur Kheri: सप्त शक्ति कार्यक्रम में लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प, महिलाओं ने की सहभागिता
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कस्बे के एक निजी विद्यालय में आयोजित सप्त शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में 315 जागरूक महिलाओं की सहभागिता रही। श्रीराम प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, धौरहरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बच्ची पांडे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौरहरा की प्रधानाचार्या निधि वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखिका एवं गोल्ड मेडलिस्ट दिव्या मीरा अर्क तथा विशिष्ट अतिथि शोभा अवस्थी रहीं। मुख्य वक्ता दिव्या मीरा अर्क ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और प्लास्टिक का त्याग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉक्टर मुकेश गुप्ता, महक, कमल दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 15:18 IST
Lakhimpur Kheri: सप्त शक्ति कार्यक्रम में लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प, महिलाओं ने की सहभागिता #SubahSamachar
