Bareilly News: नए साल के जश्न पर देर रात तक झूमे शहरवासी, देखें वीडियो

बरेली में नए साल के जश्न ने ठंड का घमंड तोड़ दिया। यूं तो जश्न का दौर शाम से ही शुरू हो गया था, लेकिन आधी रात को जैसे ही घड़ी की तीनों सुइयां आपस में मिलीं- फिजा में हैप्पी न्यू ईयर गूंज उठा। आसमान आतिशबाजी से सतरंगी हो गया। माहौल की गर्माहट से सर्दी दूर भाग गई। नए साल के स्वागत में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। देर रात तक युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे। एक-दूसरे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला भोर तक चलता रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bareilly News: नए साल के जश्न पर देर रात तक झूमे शहरवासी, देखें वीडियो #SubahSamachar