VIDEO: ताजमहल की ओर जाने वाले मार्ग की एक लेन बंद, सीवर लाइन कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को जलभराव और गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य तेज कर दिया गया है। शनिवार को पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां गार्डन तक सीवर पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया। निर्माण कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। खोदाई का काम बड़े स्तर पर होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से एक हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया है। यातायात को केवल एक तरफ से ही सुचारु किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:56 IST
VIDEO: ताजमहल की ओर जाने वाले मार्ग की एक लेन बंद, सीवर लाइन कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव #SubahSamachar
