सुबह छाया कोहरा, दिन में धूप निकली तो खिले चेहरे

भीतरगांव इलाके में तीन दिनों से तेज कोहरे और सुबह गलन का सामना कर रहे लोगों को धूप खिलने से राहत मिली। सुबह छाये कोहरे के बाद धूप निकलने से चेहरे जरूरत खिल उठे। लेकिन सुरसुराती रही हवा के चलते गलन से राहत नहीं मिल सकी। जीव जंतु भी धूप सेंकते हुए पेड़ों के ऊपर दिखाई दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सुबह छाया कोहरा, दिन में धूप निकली तो खिले चेहरे #SubahSamachar