VIDEO : गाजीपुर में बोले प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिले में जल्द ही होगी विश्वविद्यालय की स्थापना
प्रदेश के स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर जहां योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाए वहीं सपा सहित विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में एक जिला एक विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। जल्द ही जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। वह मंगलवार को गेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:02 IST
गाजीपुर में बोले प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिले में जल्द ही होगी विश्वविद्यालय की स्थापना #SubahSamachar