मंत्री दयालु बोले- एसआईआर के माध्यम से बोगस वोट काट दिए गए, VIDEO

एसआईआर निर्वाचन आयोग का अपना विषय है। देश में वोटर लिस्ट को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। इसके बाद जो लिस्ट बनेगी उससे समाज के लोगों को फायदा होगा। कितने लोग है जो एक शहर छोड़कर दूसरे शहर चले गए हैं। मृतक व्यक्तियों के नाम भी वोटर लिस्ट में चल रहा था। ऐसे वोटरों का नाम काटा जा रहा है। अब वोटर लिस्ट में ऐसे ही व्यक्ति नाम होगा जो वहीं के रहने वाले हों। उक्त बातें कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहीं। कहा कि उप्र में करोड़ो नाम कटे। ये सब बोगस वोटर थे। झूठी आलोचना से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। अब नए और छूटे हुए नामों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मंत्री दयालु बोले- एसआईआर के माध्यम से बोगस वोट काट दिए गए, VIDEO #SubahSamachar