झज्जर में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर जागरूकता बढ़ाने को बैठक आयोजित
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से मानव तस्करी के विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए बैठक का आयोजन जिला एडीआर सेंटर में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और इससे निपटने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई। सचिव एवं सीजेएम ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है. जो न केवल मानवअधिकारों का हनन करता है बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर करता हैं। बैठक के दौरान मानव तस्करी की मौजूदा स्थिति इसके बढ़ते मामलों और इस अपराध के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीजेएम ने बताया कि मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कमेटी गठन किया गया है। सीजेएम एवं सचिव ने आमजन से अपील की कि वे इस मुद्दे के प्रति जागरूक रहे और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या प्राधिकरण को दें। इस बैठक में सभी पैनल अधिवक्ता, पैनल पैरा लीगल वालंटियर, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका , मानव तस्करी विरोधी ईकाई से उप निरीक्षक अमित डाका , हेड कांस्टेबल पवन कुमार, बाल कल्याण समिति से मेंबर अनु कन्नूर बाई चौहान, पंकज शर्मा, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से जिला संयोजक मनोज कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे। इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से पैनल पैरा लीगल वालंटियर ने कई गांव में जाकर राष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस पर लोगों को जागरूक किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:19 IST
झज्जर में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर जागरूकता बढ़ाने को बैठक आयोजित #SubahSamachar
