मनीमाजरा: घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
मनीमाजरा केपिपली वाला टाउन की आरे वाली गली के एक घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने 10 ही घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी के दो और मामलों में शामिल तीन आरोपियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने, ब्लोअर, मिक्सी ग्राइंडर और तेल के टीन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीमाजरा माड़ी वाला टाउन निवासी शमशेर सिंह (32), पिपली वाला टाउन निवासी शंकर रावत (30) और पंचकूला के माजरी चौक के पास बनी झुग्गी निवासी करण उर्फ पेप्सी (23) के रूप में हुई है। तीनों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मनीमाजरा थाना क्षेत्र में दर्ज दो अलग-अलग चोरी के मामलों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई। पहला मामला 9 जनवरी को दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता मनीमाजरा आरे वाली गली निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि वह दोपहर करीब 2:50 बजे कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर घर से सोने की एक जोड़ी बालियां, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की एक जोड़ी कंगन और चांदी की चेन-लॉकेट चोरी कर ले गया। दूसरा मामला भी 9 जनवरी को दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता अभिनव पाल ने बताया कि उनकी दुकान नंबर 61, मनीमाजरा हाउसिंग कांप्लेक्स के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ब्लोअर और मिक्सी ग्राइंडर चोरी कर ले गया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मनीमाजरा थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने इलाके में सक्रिय चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इन चोरों को दबोचा। इसके बाद पुलिस ने शमशेर सिंह, शंकर रावत और करण उर्फ पेप्सी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शमशेर सिंह और शंकर रावत के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया ब्लोअर, मिक्सी ग्राइंडर और तेल के दो टीन बरामद किए गए, जबकि करण उर्फ पेप्सी से घर में चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं। करण उर्फ पेप्सी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:42 IST
मनीमाजरा: घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार #SubahSamachar
