VIDEO: ताज देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़...पार्किंग हुई फुल, सड़क किनारे लगी वाहनों की कतार
आगरा में वीकेंड पर शनिवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने से व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गईं। ताजमहल के दीदार के लिए उमड़े सैलानियों के कारण पश्चिमी गेट स्थित पार्किंग दोपहर होने से पहले ही हाउसफुल हो गई। पार्किंग में जगह न मिलने के कारण पर्यटकों ने अपनी गाड़ियां सड़क किनारे ही खड़ी कर दीं, जिससे देखते ही देखते एक किलोमीटर लंबी कतार लग गईं। नया साल और सर्दियों की छुट्टियों के बाद भी ताज देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। शनिवार सुबह 11 बजे तक ही पश्चिमी गेट की अधिकृत पार्किंग पूरी तरह भर चुकी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:57 IST
VIDEO: ताज देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़पार्किंग हुई फुल, सड़क किनारे लगी वाहनों की कतार #SubahSamachar
