कानपुर: दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता पर दो पक्षों में मारपीट

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महोली मोड़ के पास रोडवेज बस के चालक द्वारा दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। महोली गांव के निवासी दिव्यांग शिक्षक बुढ़ेंद्र सिंह ने बताया कि वह परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। सोमवार दोपहर वह भोपाल जा रहे थे जिसके लिए हाईवे से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक रोडवेज बस आकर रुकी और जल्दी-जल्दी बस में चढ़ने को बोला, दिव्यांगता के चलते बुढ़ेंद्र बस में जल्दी नहीं चढ़ पाए। जिस पर चालक महेंद्र कुमार ने कहा कि जब चल नहीं पाते हो तो क्यों चल देते हो, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई और फिर मारपीट हो गई। वहीं बस चालक महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने दिव्यांग शिक्षक से जल्दी चढ़ने को नहीं बोला था वह अपने परिचालक अनिल पांडेय से बोले थे कि जल्दी उपर चढ़ो। फिलहाल दोनों पक्षों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र दिया है महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: दिव्यांग शिक्षक से अभद्रता पर दो पक्षों में मारपीट #SubahSamachar