कानपुर सेंट्रल पर RO/ARO परीक्षार्थियों की भारी भीड़, प्लेटफॉर्म छह पर लगा जमावड़ा, जीआरपी-आरपीएफ सक्रिय
कानपुर में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बाद, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर घर लौटने वाले परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें से सबसे ज्यादा परीक्षार्थी प्रयागराज जाने वाले थे, जिससे प्लेटफॉर्म छह पर विशेष रूप से भारी जमावड़ा लग गया। इस दौरान, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें सक्रिय रहीं। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार गश्त की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:51 IST
कानपुर सेंट्रल पर RO/ARO परीक्षार्थियों की भारी भीड़, प्लेटफॉर्म छह पर लगा जमावड़ा, जीआरपी-आरपीएफ सक्रिय #SubahSamachar