Una: मन की बात के 124वें एपिसोड को लेकर बूथ संख्या 43 पर कार्यक्रम आयोजित, युवा एवं पदाधिकारी रहे उपस्थित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत 'मन की बात' कार्यक्रम का 124वां एपिसोड रविवार को चिंतपुरनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 43, वार्ड नंबर 07 में सुना गया। इस अवसर पर विशेष रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री रामपाल और कटोहड़ कलां पंचायत से युवा प्रमुख रितिक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे प्रेरणा ली। महामंत्री रामपाल ने कहा कि "मन की बात" केवल एक संवाद नहीं बल्कि देश के जनमानस से जुड़ने का सशक्त माध्यम है। वहीं, रितिक शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को देश की प्रगति में युबायो की भागीदारी, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इस मौके पर बूथ के अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने देशहित में सकारात्मक सोच को अपनाने का संकल्प लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:06 IST
Una: मन की बात के 124वें एपिसोड को लेकर बूथ संख्या 43 पर कार्यक्रम आयोजित, युवा एवं पदाधिकारी रहे उपस्थित #SubahSamachar