Hamirpur: हीरानगर में रोपे 30 औषधीय पौधे

रोटरी क्लब हमीरपुर की ओर से रविवार को इनर व्हील क्लब हमीरपुर की भागीदारी से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यक्रम में डीएफओ संगीता चंदेल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रकृति का एक अंश है, लेकिन पिछले 300 वर्षों में वनों की कटाई और प्रदूषण के कारण प्रकृति को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने वृक्षारोपण और वन संरक्षण के माध्यम से इस संतुलन को पुनः स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के तहत हीरानगर में 30 औषधीय हरड़, बहेड़ा, आंवला और कचनार को रोपित किया गया। इस मौके पर इन्नर व्हील अध्यक्ष इना चौहान, वनरक्षक विकास, वन मित्र संजना ठाकुर, रोटेरियन एनके शर्मा, अजायब सिंह बनियाल और राकेश शर्मा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: हीरानगर में रोपे 30 औषधीय पौधे #SubahSamachar