कानपुर के बिधनू ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मामला, 45,000 की वसूली का वीडियो वायरल
कानपुर के बिधनू ब्लॉक में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर खुलेआम वसूली चल रही है। एक घटना के तहत, ब्लॉक के गेट पर हल्की सी टक्कर लगने पर बीडीओ ने एक ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया और कथित तौर पर तीन लाख की मांग की। काफी मान-मनौव्वल के बाद मामला 45,000 में तय हुआ। बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में इस जबरिया वसूली का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में बीडीओ यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि 5 हजार और लाओ, जुबान की वैल्यू होती है। अभी रिटायर होने वाला हूं, गड़बड़ मत करो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:50 IST
कानपुर के बिधनू ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मामला, 45,000 की वसूली का वीडियो वायरल #SubahSamachar