कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक में 43 साल पुरानी जर्जर पानी टंकी ढहाई गई

कानपुर में भीतरगांव ब्लॉक मुख्यालय परिसर के अंदर, 1981 में 'ग्राम समूह पेयजल योजना' के तहत बनी एक पुरानी पानी की टंकी को रविवार दोपहर 12:30 बजे गिरा दिया गया। यह टंकी अपनी तय उम्र पूरी कर चुकी थी, और पानी का भार सहन करने की क्षमता की रिपोर्ट में इसे पूरी तरह से जर्जर घोषित कर दिया गया था। टंकी का भारी-भरकम ऊपरी हिस्सा भी बेहद खराब हालत में था, जिससे इसके आसपास की इमारतों और निवासियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक में 43 साल पुरानी जर्जर पानी टंकी ढहाई गई #SubahSamachar