कानपुर: अंतिम दिन गंभीरपुर क्रय केंद्र में बाजरा किसानों की भीड़, पहले तौल कराने को लेकर मची अफरातफरी
भीतरगांव ब्लॉक के गंभीरपुर बाजरा ज्वार क्रय केंद्र में अंतिम दिन बड़ी संख्या में मौजूद किसान के बीच पहले तौल कराने के चक्कर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। केंद्र प्रभारी विनोद जायसवाल का कहना है कि किसान बिना जानकारी दिए ट्रैक्टर में बोरी भरकर ले आए हैं। इधर-उधर से फोन कर पहले तौल कराने को लेकर दबाव बना रहे हैं, जबकि टोकन के अनुसार केंद्र में तौल कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:54 IST
कानपुर: अंतिम दिन गंभीरपुर क्रय केंद्र में बाजरा किसानों की भीड़, पहले तौल कराने को लेकर मची अफरातफरी #SubahSamachar
