पानीपत: जयदीप राठी हत्याकांड, सात दिन बाद भी आरोपी भोला पुलिस की पकड़ से फरार

इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जिला नागरिक अस्पताल में नेत्ररोग सहायक जयदीप राठी हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी एसआईटी ने आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी। पुलिस टीमें आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटा रही हैं। रिमांड लिए गए दोनों आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी और गुरदर्शन से एक साथ पूछताछ की गई। साथ ही घटना स्थल की निशानदेही भी कराई। वहीं, कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर से अभी तक पुलिस को शव के अवशेष नहीं मिले हैं। उधर, पुलिस आरोपी जलजीत उर्फ भोला की तलाश में भी टीमें दबिश दे रही हैं। जयदीप राठी की 27 दिसंबर को अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक सप्ताह पहले इस मामले का खुलासा किया था। बीते रविवार को जसवंत उर्फ जस्सी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद रविवार देर रात ही पुलिस मुठभेड़ के बाद दूसरे आरोपी गुरदर्शन को भी गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को जस्सी को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया था। जिसके बाद से ही आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में शव के अवशेष तलाश किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस को अवशेष नहीं मिले हैं। इसके साथ ही जयदीप राठी की कार और पिस्तौल भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। वीरवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी गुरदर्शन को भी सात दिन के रिमांड पर लिया। अब पुलिस दोनों से एक साथ पूछताछ करने में जुटी है। दोनों आरोपियों को आमने सामने बैठाकर घंटों तक पूछताछ की गई। साथ ही हत्या की वारदात से लेकर शव को ठिकाने लगाते तक के घटना स्थलों की निशानदेही कराई गई है। सात दिन बाद भी आरोपी भोला पुलिस की पकड़ से फरार वारदात में शामिल रहा तीसरा आरोपी जलजीत उर्फ भोला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुठभेड़ के समय आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: जयदीप राठी हत्याकांड, सात दिन बाद भी आरोपी भोला पुलिस की पकड़ से फरार #SubahSamachar