VIDEO : बोधगया मंदिर में दूसरे धर्म के लोगों का हस्तक्षेप बंद हो
बहुजन उत्थान समिति की तरफ से बृहस्पतिवार को तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन न्यायिक एसडीएम दुद्धी अश्विनी सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से समिति के अध्यक्ष उदयलाल मौर्य ने कहा कि बौद्ध धर्म को मानने वालों का बोध गया में महाबोधि महाविहार मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है। जिसके संचालन के लिए बीटीएमसी एक्ट 1949 बना है। इस एक्ट के अनुसार बौद्ध मंदिर के प्रबंधन में 9 सदस्य होंगे। इसमें बौद्ध धर्म के सिर्फ चार ही होंगे। कहा कि बौद्ध मंदिर के संचालन में दूसरे धर्म के लोगों का यह अनावश्यक हस्तक्षेप है। यह संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का खुला उल्लंघन है। हम इस एक्ट का विरोध करते हैं। इस एक्ट को समाप्त किए जाने और बौद्ध मंदिर पूर्ण रूप से बौद्ध धर्म अनुयायियों को सौंपे जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रभु सिंह, सत्यनारायण यादव, बुद्धिनारायण यादव, अभिनाथ यादव, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:54 IST
बोधगया मंदिर में दूसरे धर्म के लोगों का हस्तक्षेप बंद हो #SubahSamachar