दुश्मन को जल्द चकमा देगा सबल 200, भारतीय सेना की बढ़ेगी दक्षता

भारतीय सेना को दुश्मन से निपटने में सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन मदद कर रहे हैं। सबल 20 के बाद अब सबल 200 जल्द सेना को मिल सकेंगे। इसके लिए आरएनडी प्रकिया चल रही है। यह जानकारी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित ड्रोन अनुप्रयोग एवं अनुसंधान कार्यक्रम में एंड्योर एयर कंपनी की सुनैना ने बताईं। उन्होंने बताया कि सबल 20 की सफलता के बाद कंपनी आगे के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सेना के लिए जल्द सबल 200 ऊंचाई पर उड़ान भरते दिखाई देंगे। जिससे सेना की पहुंच और दक्षता बढ़ रही है। ये ड्रोन भारी पेलोड ले जा सकते हैं, ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं और इनमें चुपके से उड़ान भरने की क्षमता है, जिससे वे सेना के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन पलक झपकते ही कठिनाई वाले और हाई एल्टीट्यूड इलाकों में बनी पोस्ट, बंकर तक आसानी से पहुंच जाते हैं। सेना इन्हें कई लोकेशन पर उपयोग कर रही है। आपदा प्रभावित उन इलाकों में भी यह आसानी से 200 किलो तक का सामान आसानी से पहुंचा देता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से कम समय में आसानी से खतरों की पहचान की जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दुश्मन को जल्द चकमा देगा सबल 200, भारतीय सेना की बढ़ेगी दक्षता #SubahSamachar