फिरोजपुर रेल डिवीजन में यूटीएस टिकटों की टिकट निरीक्षक एचएचटी ऐप से करेंगे चेकिंग

जयपुर स्टेशन पर फर्जी यूटीएस टिकट का मामला पकड़ा जाने के बाद रेल डिवीजन फिरोजपुर में सख्ती कर दी गई है। इसे देखते हुए अब ट्रेनों में यूटीएस टिकटों की टिकट निरीक्षक एचएचटी ऐप से चेकिंग करेंगे। इसमें होने वाली हेराफेरी को रोकने के लिए रेलवे ने सख्त कदम उठाए हैं। डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि रेल डिवीजन फिरोजपुर में रेल टिकटों में किसी भी प्रकार की हेराफेरी को रोकने के उद्देश्य से मंडल के सभी टिकट जाँच कर्मचारियों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि ट्रेनों में यूटीएस टिकटों की चेकिंग एचएचटी ऐप से की जाएं। टिकट जाँच स्टाफ को यूटीएस (अनारक्षित) टिकटों की गहन जाँच कर ऐसे मामलों का पता लगाने को कहा गया है, जिनमें यात्री संख्या में बदलाव करना, एक ही टिकट का एक से अधिक बार यात्रियों द्वारा उपयोग करना या किसी अन्य प्रकार की धोखाधड़ी शामिल हो। यह विशेष टिकट जाँच अभियान मंडल अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है। फिरोजपुर मंडल में यूटीएस टिकटों में हेराफेरी रोकने हेतु सघन जाँच अभियान शुरू किया गया है। इन प्रयासों का उद्देश्य यात्रियों के हितों की रक्षा करना, रेल राजस्व की सुरक्षा करना तथा रेलवे प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखना है। उन्होंने यात्रियों से भी अपील किया है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।अभी हाल ही में जयपुर स्टेशन पर फर्जी यूटीएस टिकट का मामला पकड़ा गया, जिसमें एआई का दुरुपयोग कर यात्री द्वारा टिकट में बदलाव कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। रेलवे नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों पर संयुक्त जुर्माना लगाया गया तथा उनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर रेल डिवीजन में यूटीएस टिकटों की टिकट निरीक्षक एचएचटी ऐप से करेंगे चेकिंग #SubahSamachar