VIDEO : शामली में ट्रक से पंजाब ले जा रहे थे गोवंश, हंगामा, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
शामली के बिडौली में मेरठ करनाल हाईवे स्थित गाड़ी वाला चौराहे के निकट बुधवार को गोवंश से भरे ट्रक को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रोक कर हंगामा कर दिया। आरोप था कि तस्करी कर गोवंशों को ले जाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और ट्रक चालक सहित पांच को हिरासत में ले लिया। शिवसेना के मंडल महासचिव बलिस्टर छाचियान ने बताया कि कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली थी की मिनी ट्रक में क्रूरता से ठूस ठूस कर गौवंशो को भर रखा है। जिला महामंत्री योगेंद्र कुमार व जिला संगठन मंत्री राजकुमार, तहसील प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में इस ट्रक को रुकवाया तथा पुलिस को सूचना दी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। गौवंशो के ले जा रहे ट्रक चालक जगतार सिंह ने बताया कि भारसी पशु मंडी से खरीद कर पंजाब के जिला संगरूर में लेकर जा रहे थे। सभी दुधारू गाय है। गोवंश को गोशाला में भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक में 11 गोवंश बताए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:26 IST
शामली में ट्रक से पंजाब ले जा रहे थे गोवंश, हंगामा, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया #SubahSamachar