भिवानी में अब अगले सप्ताह से शहर के सार्वजनिक शौचालयों के जारी होंगे वर्क ऑर्डर, चार लाख माह सफाई पर होगा खर्च
शहर के अंदर अगले सप्ताह से सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई के वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे। जिसके बाद शहर में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों को भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। खासकर महिलाओं के लिए बने पिंक शौचालय भी बंद पड़े हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी अब ठेकेदार संभालेगा। वहीं सात नए शौचालय भी बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनके बाहर ताला लटक रहा है। नगर परिषद के शहर भर में करीब 15 से अधिक सार्वजनिक शौचालय बने हैं। इसी के साथ नप ने हाल ही में करीब सात नए सार्वजनिक शौचालयों का भी निर्माण कराया है। जबकि कुछ शौचालयों के निर्माण का काम भी अभी चल रहा है। सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव का पुराना ठेका समाप्त हो चुका है। जिसके बाद नए ठेका को लेकर नप ने प्रक्रिया ही शुरू की थी कि उस पर न्यायालय के आदेश से रोक लग गई थी। अब न्यायालय के स्टे आर्डर हट चुके हैं। जिसके बाद नप ने नए सिरे से शहर के सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव की प्रक्रिया शुरू की है। अगले सप्ताह शौचालयों के रखरखाव को लेकर वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे। नप हर माह सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव पर करीब चार लाख का बजट खर्च करेगा। फिलहाल शहर के सार्वजनिक शौचालय बिना रखरखाव के चलते बदहाल पड़े हैं। महिलाओं के लिए बने पिंक शौचालयों पर भी ताला लटक रहा है। नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई और रखरखाव के लिए अगले सप्ताह एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी कर ली है। ये प्रक्रिया पूरी होते ही शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों को आम जनता के लिए उपयोग में लाया जाएगा। नए शौचालय बनकर तैयार हो चुके हैं, जिन्हें सफाई का ठेका होने के बाद खोल दिया जाएगा। -भवानी प्रताप सिंह चेयरपर्सन प्रतिनिधि नगर परिषद भिवानी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:50 IST
भिवानी में अब अगले सप्ताह से शहर के सार्वजनिक शौचालयों के जारी होंगे वर्क ऑर्डर, चार लाख माह सफाई पर होगा खर्च #SubahSamachar
