Hamirpur: वीरेंद्र सिंह तैयार कर रहे हैं लाखों की सब्जी, गोभी, मटर के अलावा मशरूम का भी कर रहे हैं उत्पादन
प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर गांव कोटलू के सेवानिवृत्त सैनिक वीरेंद्र सिंह हर सीजन में चार से पांच लाख रुपये की सब्जियां बेच रहे हैं। उन्होंने मशरूम उत्पादन, पोल्ट्री तथा पशुपालन में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। थल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वीरेंद्र सिंह अपनी पुश्तैनी जमीन पर पारंपरिक फसलों के बजाय नकदी फसलों की खेती करना चाहते थे, ताकि वे घर में ही अच्छी आय हासिल कर सकें। उन्होंने खेतों की जुताई के लिए पॉवर टिल्लर ट्रैक्टर और सिंचाई हेतु स्प्रिंकर एवं ड्रिप सिंचाई के सुविधा प्राप्त की। जुताई और सिंचाई का प्रबंध होने के बाद सब्जियों की खेती शुरू की। अब वह अलग-अलग सीजन में गोभी, मटर, टमाटर, लहसुन, प्याज और अन्य सब्जियां लगाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। तीन कनाल के खेत में मटर की फसल लहलहा रही है। पिछले सीजन में उन्होंने लगभग 25 क्विंटल फूल गोभी भी पैदा। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह साल में चार से पांच लाख रुपये तक की सब्जी बेच रहे हैं। उन्होंने मुर्गी पालन और बकरी पालन को भी जोड़ा है। तीन महीने पहले ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद घर में ही मशरूम का उत्पादन भी शुरू किया है। पहली फसल ही 11 हजार रुपये में बिकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:48 IST
Hamirpur: वीरेंद्र सिंह तैयार कर रहे हैं लाखों की सब्जी, गोभी, मटर के अलावा मशरूम का भी कर रहे हैं उत्पादन #SubahSamachar
