नए साल के स्वागत में खूब झूमी गोरक्षनगरी, झूमते-नाचते बोले; हैप्पी न्यू ईयर
साल के अंतिम दिन 2025 की विदाई और नववर्ष के स्वागत में देर रात तक गोरक्षनगरी में जश्न मनाया गया। गोरखपुर क्लब, फॉरेस्ट क्लब, क्रूज व अन्य रिसॉर्ट व होटलों में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न का माहौल रहा। जैसे ही घड़ी में 12 बजा, चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर का शोर गूंज उठा। आतिशबाजी के साथ गोरखपुर वासियों ने नए साल का स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:34 IST
नए साल के स्वागत में खूब झूमी गोरक्षनगरी, झूमते-नाचते बोले; हैप्पी न्यू ईयर #SubahSamachar
