VIDEO : गोंड जागृति रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में सदर तहसील परिसर कार्यालयावधि का अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। धरना के क्रम में 26 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर गोंड जागृति रथ यात्रा को टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए टीडी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि टीडी कॉलेज, सतीश चंद्र महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय सहित जिले के हर महाविद्यालयों में जनजाति गोंड छात्र हजारों की संख्या में पढ़ते हैं। गोंड जाति का प्रमाण-पत्र जारी कर इनके साथ संवैधानिक सामाजिक न्याय किया जाना चाहिए। लेखपाल और तहसीलदार द्वारा शासनादेश का अनुपालन न करना, गोंड जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी न करना घोर अराजकता है। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने कहा कि आंदोलन के अगले क्रम में 26 मार्च को आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ कलेक्ट्रेट परिसर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मनोज शाह, रंजीत गोंड निहाल, दीपक गोंड, रमाकांत गोंड, राजेंद्र प्रसाद, प्रियांशु गोंड, श्रीपति गोंड, सुरेश शाह, मुलायम गोंड, रामनारायण गोंड, रघुनाथ गोंड, मुकेश गोंड, सिकंदर गोंड, ओमप्रकाश गोंड, संतोष गोंड, संजय गोंड रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गोंड जागृति रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना #SubahSamachar