पूर्व विधायक सुधीर बोले- विपक्ष का वोट काटने का काम कर रही हैं केंद्र सरकार
भाजपा की मोदी सरकार देश के हर कोने में एसआईआर के नाम पर विपक्ष का वोट चुनाव आयोग के माध्यम से कम करने का काम कर रही हैं। कांग्रेस सरकार ने देश के गांव के किसानों और मजदूरों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए मनरेगा जैसे कानून को बनाया जिसे आज भाजपा सरकार समाप्त कर रही हैं। उक्त बातें जिले के एसआईआर प्रभारी व पूर्व विधायक सुधीर राय ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश के वंचितों, शोषितों, किसानों और मेहनत कश कामगारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू किया था। जिसे आज मोदी की सरकार किसी तरह से शब्दों को तोड़ मरोड़कर जी राम जी कर रहीं हैं। मनरेगा में जहां साठ प्रतिशत धन केंद्र सरकार देती थी और चालीस प्रतिशत धन राज्य सरकार देती थी। वहीं आज जी राम जी करके केन्द्र सरकार की सहायता को समाप्त कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस योजना को जारी रखने के लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के योजनानुसार गांवों में जाकर चौपाल लगाएंगे। लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे कि आज मोदी महात्मा गांधी जी के नाम को समाप्त कर केवल देश में अपना नाम बढ़ाना चाहते हैं ऐसा हम कदापि नहीं होने देंगे। जिला कोआर्डिनेटर ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम चल रहे मनरेगा को बचाने के लिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के निर्देश पर गांवों में जाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएंगे। इस मौके पर सत्य प्रकाश उपाध्याय, विजय मिश्र, रुपेश चौबे,संतोष चौबे, अरुण श्रीवास्तव,अबूल फैज आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:48 IST
पूर्व विधायक सुधीर बोले- विपक्ष का वोट काटने का काम कर रही हैं केंद्र सरकार #SubahSamachar
