जंगल में पिकनिक मनाने वालों को वन विभाग की चेतावनी

नए साल के मौके पर वन क्षेत्रों में पिकनिक का प्लान बना रहे लोगों के लिए वन विभाग ने महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। बिना वैध अनुमति के जंगलों में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। विभाग की टीमें दिन-रात निगरानी कर रही हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त रुख अपनाते हुए विभाग ने कहा कि नए साल में जंगलों में बढ़ती भीड़ से वन्यजीवों को खतरा है। रेंजर आर.पी. सिंह ने बताया कि वन्यजीवों एवं जंगलों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जंगल में पिकनिक मनाने वालों को वन विभाग की चेतावनी #SubahSamachar