एसपीयू की पहली अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट का शुभारंभ, 250 एथलीट ले रहे भाग

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की पहली अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट का आगाज हो गया है। 19 दिसंबर तक चलने वाली इस एथलेटिक्स मीट का विधिवत शुभारंभ एसपीयू के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने किया। इस प्रतियोगिता में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले 11 महाविद्यालयों के 250 एथलीट भाग ले रहे हैं। ऐतिहासिक पड्डल मैदान में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें दौड़, लंबी व ऊंची कूद, शॉट पुट, जेवलिन, डिस्कस, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि एसपीयू पहली बार इन खेलों का आयोजन करवा रहा है, जिसको लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इन प्रतियोगितों के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 1 करोड़ 15 लाख बजट रखा गया है। वहीं इस मौके पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी खेल निदेशालय निदेशक आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर होने वाले खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के कुल 35 इवेंट्स आज एसपीयू ने पूर्ण कर लिए हैं। वहीं अंतर विश्वविद्यालय के 7 इवेंट्स में भी एसपीयू के संबद्ध कालेज पहले ही भाग ले चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एसपीयू की पहली अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट का शुभारंभ, 250 एथलीट ले रहे भाग #SubahSamachar