मेगा हाईटेंशन लाइन में चर्र चर्र की डरावनी आवाजों से डर रहे किसान

कुड़नी के पास खेतों के ऊपर से निकली मेगा हाईटेंशन लाइन में चर्र-चर्र की तेज डरावनी आवाज किसानों को डरा रही है। दरअसल हाई वोल्टेज लाइन के चारों ओर एक मजबूत विद्युत क्षेत्र बनता है। जब यह विद्युत क्षेत्र आसपास की हवा की डाई-इलेक्ट्रिक शक्ति से अधिक हो जाता है तो बरसात, नमी, कोहरे या तेज हवा में और आवाज तेज हो जाती है, क्योंकि पानी की बूंदें या नमी हवा की डाई-इलेक्ट्रिक शक्ति को कम कर देती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मेगा हाईटेंशन लाइन में चर्र चर्र की डरावनी आवाजों से डर रहे किसान #SubahSamachar