VIDEO: नववर्ष को लेकर एटा में अलर्ट...एएसपी पैदल गश्त पर निकले, ये निर्देश दिए

नववर्ष को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर पैदल गश्त किया गया। एएसपी ने कहा कि नववर्ष पर कानून व्यवस्था भंग करने या माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान में सीओ सिटी राजेश सिंह, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, प्रतिष्ठित संस्थानों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वायड के माध्यम से गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए सार्वजनिक एवं संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक अथवा झूठी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आमजन से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें, पुलिस को सहयोग करें और आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए नववर्ष का स्वागत करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: नववर्ष को लेकर एटा में अलर्टएएसपी पैदल गश्त पर निकले, ये निर्देश दिए #SubahSamachar