हिसार: सिवानी में इस बार बड़ा बनाया जाएगा रावण का पुतला, काम में लगे कारीगर

रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने भी शुरू कर दिए गए हैं। इस बार सिवानी में 70 फीट तो हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 55 फीट रावण के पुतले का दहन होगा। हालांकि सिवानी में पिछले साल 64 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ था। मगर इस बार 6 फुट कद बढ़ाया गया है। इन पुतलों में रंग-बिरंगी आतिशबाजी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। वहीं, पुराने गवर्नमेंट मैदान में श्री रामलीला कमेटी कटला की ओर से 22 सितंबर से रामलीला दिखाई जाएगी। रामलीला में वृंदावन के कलाकार मंचन करेंगे। इसको लेकर मैदान में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पारिजात चौक से लेकर रामलीला मैदान तक लड़ियां लगाई गई हैं। वहीं, विद्युत नगर में श्री बद्री केदार रामलीला समिति की ओर से 23 सितंबर से रामलीला दिखाई जाएगी। इसी प्रकार मुलतानी चौक स्थित पार्क में श्री नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से 22 सितंबर से बड़े पर्दे पर रामलीला दिखाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: सिवानी में इस बार बड़ा बनाया जाएगा रावण का पुतला, काम में लगे कारीगर #SubahSamachar