लोगों को काट रहे कुत्ते, बंदर-बिल्ली, सीएचसी में 42 ने लगवाया एंटी रैबीज इंजेक्शन

गजरौला में कुत्ते, बंदर और बिल्ली लोगों पर हमला कर रहे हैं। इनके काटे लोगों को इंजेक्शन के लिए सीएचसी में आना पड़ता है। एक दिन पहले 42 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया। इस बार सर्दी में भी कुत्तों के हमले के मामले कम नहीं हो रहे हैं। सीएचसी में प्रतिदिन 50 से 60 लोग ऐसे आ रहे हैं, जिनको कुत्ते ने काट लिया। इनके साथ ही बंदर भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को शाहपुर उर्फ साहबपुर का एक किशाेर आवारा कुत्ते ने काट लिया। जिसे उसका पिता इंजेक्शन लगवाने आए। नगर की ही महिला को पालतू बिल्ली ने काट लिया। उसे भी सीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया। दोपहर 12.30 तक सीएचसी में 42 लोगों नेे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। सीएचसी प्रभारी एवं कार्यवाहक सीएमओ डाॅ.योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते काटे के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लोगों को काट रहे कुत्ते, बंदर-बिल्ली, सीएचसी में 42 ने लगवाया एंटी रैबीज इंजेक्शन #SubahSamachar