VIDEO: नए साल पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, लोगों ने गर्जिया देवी मंदिर और हनुमान धाम में पहुंच कर पूजा-अर्चना की
रामनगर में नये साल के पहले दिन लोगों ने गर्जिया देवी मंदिर और हनुमान धाम में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। हनुमान धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नए साल की सुबह गर्जिया मंदिर और हनुमान धाम में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। वहीं गर्जिया देवी मंदिर में भी लोगों ने कतार में लग कर नये साल के पहले दिन देवी के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। हनुमान सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया नये साल के पहले दिन हनुमान धाम में करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बजरंग बली के दर्शन किये। उन्होंने बताया श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:32 IST
VIDEO: नए साल पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, लोगों ने गर्जिया देवी मंदिर और हनुमान धाम में पहुंच कर पूजा-अर्चना की #SubahSamachar
