उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बागपत सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर दिखे नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार
बागपत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बागपत सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं। परिसर में गंदगी, दीवारों पर उखड़ा प्लास्टर, कई कमरों में ताले और खुले में रखे विद्युत उपकरण पाए गए। इस पर उपमुख्यमंत्री ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, सीएमओ डॉ. तीरथलाल और डीएम अस्मिता लाल पर नाराज़गी जताते हुए व्यवस्थाएं तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने बस स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां टूटी टाइल्स और घटिया इंटरलॉकिंग कार्य मिलने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं और सार्वजनिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बागपत सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर दिखे नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार #SubahSamachar
