Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा बदायूं, सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित
बदायूं जिले में बृहस्पतिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर दृश्यता काफी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सावधानीपूर्वक सफर करते दिखाई दिए। सुबह के समय कोहरे की बूंदें टपकती रहीं, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया। ठंडी हवा के साथ नमी भरे मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। सड़कों पर आम दिनों की तुलना में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं बाजारों में भी रोजाना की चहल-पहल नजर नहीं आई। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलते दिखाई दिए। कोहरे और बढ़ती सर्दी का असर दिहाड़ी मजदूरों, छोटे दुकानदारों और राहगीरों पर अधिक पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 11:03 IST
Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा बदायूं, सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित #SubahSamachar
