लखीमपुर खीरी में लगातार तीसरे दिन छाया घना कोहरा, शीतलहर से कांपे लोग
लखीमपुर खीरी जिले में लगातार तीसरे दिन कोहरे की चादर ने तराई को ढक लिया। बृहस्पतिवार को जिलेभर में छाए घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दीं। कोहरे के कारण हालात ऐसे रहे कि सभी प्रमुख मार्गों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन रफ्तार नहीं पकड़ सके और चालक लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। लोग गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर और मफलर से खुद को ढककर ही घरों से बाहर निकले। शहर में दुकानों के बाहर लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 11:02 IST
लखीमपुर खीरी में लगातार तीसरे दिन छाया घना कोहरा, शीतलहर से कांपे लोग #SubahSamachar
