नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

चौक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पड़ड़ी के पास सड़क किनारे नहर में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव के साथ एक बाइक भी बरामद हुई है। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर ग्रामीणों की मदद से शव और बाइक को नहर से बाहर निकाला। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा या अन्य कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नहर में मिला शव, हत्या की आशंका #SubahSamachar