VIDEO : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कल से फिर बढ़ेगी भीड़, आरपीएफ के जवानों की लगी 12 घंटे ड्यूटी
ईद और नवरात्र की वजह से बीते कई दिन से रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी, लेकिन ईद पर सोमवार यहां राहत देखने को मिली। प्लेट फॉर्म नंबर 2,3,4 पर जहां हजारों लोग रहते थे। अब यह आंकड़ा सैकड़ों में है। सहायक सुरक्षा आयुक्त एस एस गबरियल ने बताया कि मंगलवार के बाद से भीड़ स्टेशनों पर दोबारा बढ़ जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 8 घंटे की बजाय 12 घंटे की ड्यूटी आरपीएफ के जवानों की लगायी गई है। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर बनाए गए कंट्रोल रूम से भी स्टेशन की निगरानी कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 13:55 IST
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कल से फिर बढ़ेगी भीड़, आरपीएफ के जवानों की लगी 12 घंटे ड्यूटी #SubahSamachar