चरखी दादरी: मकर संक्रांति पर्व को लेकर घेवर बना रहे हलवाई

मकर संक्रांति पर्व को लेकर दादरी के बाजारों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में मिठाई की दुकानों पर घेवर तैयार करने के साथ-साथ बिक्री भी शुरू हो गई है। हलवाईयों की दुकानों पर दिनभर कारीगर घेवर बनाते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल बाजार में प्रतिदिन एक क्विंटल से अधिक घेवर की बिक्री हो रही है। वहीं त्योहार नजदीक आने पर बिक्री का आंकड़ा 10 क्विंटल तक पहुंच जाएगा। 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व से करीब एक सप्ताह पहले ही हलवाईयों की दुकानों में घेवर की सुगंध अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। पर्व के दौरान बाजारों में घेवर की अच्छी-खासी बिक्री होती है। इस पर्व पर मायका पक्ष अपनी बेटी के ससुराल में सम्मान के तौर पर घेवर के साथ-साथ अन्य सामान पहुंचाते हैं। ताकि दोनों परिवारों में मिठास के संबंध बने रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: मकर संक्रांति पर्व को लेकर घेवर बना रहे हलवाई #SubahSamachar