Shimla: क्रिसमस के लिए सज रहे शहर के चर्च, रंग-बिरंगी लड़ियों और लाइटों से चमक रहा परिसर

राजधानी के डीसी ऑफिस के पास स्थित माइकल कैथेड्रल कैथोलिक चर्च शिमला में इन दिनों क्रिसमस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। चर्च में इस समय क्रिसमस के इतजार में चर्च को विशेष तरीके से रंग-बिरंगी लड़ियों और लाइटों से सजाया जा रहा है। इसके अलावा क्रिसमस ट्री को भी कुछ दिनों में सजाकर तैयार किया जाएगा। चर्च में सजावट कर रही पूनम और उनकी साथियों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से क्रिसमस के लिए चर्च की सजावट का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से व्हाइट क्रिसमस नहीं हो पाया है लेकिन इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्रिसमस के समय बर्फ गिरेगी और यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: क्रिसमस के लिए सज रहे शहर के चर्च, रंग-बिरंगी लड़ियों और लाइटों से चमक रहा परिसर #SubahSamachar